भोजपुरी फ़िल्मों के मेगा स्टार रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला भी अब अभिनय के क्षेत्र में क़दम रख रही है । सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जिस निर्माता नितिन मनमोहन की फ़िल्म आर्मी से रवि किशन की पहचान बॉलीवुड में बनी थी उसी की फ़िल्म से रीवा भी बॉलीवुड में क़दम रख रही है । रीवा ने बताया की वह अमेरिका में थी तब पापा रवि किशन के दोस्त मोईंन बेग अंकल का फ़ोन आया और उन्होंने ही ख़ुशख़बरी दी । रीवा की पहली फ़िल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी का बेटा प्रियंक भी अभिनय के क्षेत्र में उतर रहा है जबकि अक्षय खन्ना भी इस फ़िल्म में होंगे । रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते और अभिनय का गुर सिखते बिता है और वो जन्मजात कलाकार है ऐसे में इस फ़ील्ड में उसका भविष्य उज्जवल है । आपको बता दें की रीवा ने नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रूप के साथ एक साल तक अभिनय किया है यही नहीं उन्होंने अमेरिका के ऐक्टिंग कॉर्प इन्स्टिटूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2FTZelC
0 comments: