सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, और काजल राघवानी की फिल्म ‘हम है हिंदुस्तानी’ ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी लेकिन अब हम है हिंदुस्तानी’ का वर्ल्ड प्रीमियर 26 जनवरी शाम 7 बजे और 27 जनवरी सुबह 10 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर किया जायेगा। फिल्म को देव पांडेय ने निर्देशित किया और इसकी कहानी मनोज के कुशवाहा ने लिखी है। देव पांडेय की फिल्म ‘दबंग सरकार’ को जिस स्कैल पर बनाया गया था, वह किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है।
‘हम है हिंदुस्तानी’ के निर्माता पल्लव और रोहन हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट लीड रोल में काजल राघवानी थी। इस फिल्म में खेसारी लाल, काजल राघवानी के अलावा अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, और संभावना सेठ आदि हैं. आपको बता दे कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर सांप्रदायिक भावना भड़कने का खतरा बताते हुए फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए उसे बैन कर दिया था. फिर बाद में बाबरी मस्जिद का नाम बदलकर हम है हिंदुस्तानी रख दिया गया है।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2sJh2HG
0 comments: