भोजपुरिया स्टाइलिश स्टार गायक अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म ”दिल धक धक करे” का शूटिंग आज कल उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद शहर में किया जा रहा है ,खलीलाबाद में कल्लू और तनु श्री का रोमांस जोर शोर से चल रहा है । इस फिल्म में कल्लू के साथ ब्यूटी क्वीन तनु श्री की खूबसूरत जोड़ी है और साथ खूबसूरत अदाकारा प्रियंका महाराज भी कल्लू के साथ अपनी अदा का जलवा बिखेरते नजर आ रही है सुरभि माधव इंटरटेटमेंट व विवेक इंटरटेटमेंट के बैनर तले बन रही है फिल्म ”दिल धक धक करे” ! इस फिल्म के फिल्म के निर्माता व निर्देशक भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने हेतु सम्पूर्ण पारिवारिक एवं मनोरंजन से भरपूर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत आकर्षित करने वाली है। फिल्म के गीत संगीत पर भी काफी ध्यान दिया गया है, ताकि हर वर्ग के दर्शक व श्रोता पूरे परिवार के साथ फिल्म व गाने देख सकें। फिल्म के निर्माता बी. एम. राय व शिव वर्मा हैं। निर्देशक मेराज खान हैं। लेखक संतोष कश्यप व संवाद राजेश पांडेय ,संगीतकार श्याम देहाती ,गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, श्याम देहाती, आजाद सिंह , छायांकन जहांगीर शैयद, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन जीतेन्द्र सिंह जीतू !
फिल्म के स्टारकास्ट अरविंद अकेला कल्लू , तनु श्री, प्रियंका महराज, संतोष श्रीवास्तव, अनूप अरोड़ा, महेश आचार्य, सी पी भट्ट, राजकपूर शाही, संजय महानंद, बी एम राय, अमित कश्यप (तोताराम) आदि हैं।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2W35Zqd
0 comments: