भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की अगली फिल्म जाल की शूटिंग सिलवासा में शुरू हो चुकी है । बुल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही जाल के निर्देशक हैं एम आई राज जबकि फ़िल्म में खेसारी लाल के साथ शुभी शर्मा , पूजा गांगुली , मनीष चतुर्वेदी , दीपक सिन्हा , अयाज़ खान ,धामा वर्मा , सायना सिंह , महेश आचार्य , पप्पू यादव , नीरज यादव , सोनू पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । खेसारी लाल ने बताया कि जाल में पहली बार वे एक चोर की भूमिका में दिखेंगे ।
चोर कैसा होगा उसकी प्रवृति क्या होगी इसका खुलासा न करते हुए उन्होंने कहा कि जाल भोजपुरी की रूटीन फिल्मों से अलग होगी । अभिनेता मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि फ़िल्म में वे एक ड्रग माफिया की भूमिका में दिखेंगे । निर्देशक एम आई राज ने बताया कि नाम के अनुरूप ही जाल का हर किरदार किसी न किसी जाल में उलझा है । आपन माटी आपन देश और आतंकवादी जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके एम आई राज ने बताया कि फ़िल्म की न सिर्फ कहानी बल्कि गीत संगीत भी काफी अच्छी है जिसे कंपोज किया है मधुकर आनंद ने जबकि फ़िल्म के लेखक है मनोज कुशवाहा । फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं नीटू इकबाल , फाइट मास्टर हैं इकबाल हुसैन और प्रचारक हैं उदय भगत ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2FleqIk
0 comments: