वैष्णवी फिल्म्स प्रस्तुत एवं उदय सिंह प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म क्रांति लिख देब का भव्य मुहूर्त हाल ही में वर्सोवा मुम्बई के अशोक हौंडा स्टूडियो में भव्य पैमाने पर संपन्न किया गया। फ़िल्म के निर्माता उदय सिंह, राजेश कुमार व शम्भू पांडेय हैं। सह निर्माता श्रीनिवास व रंजीत कुमार हैं। लेखक व निर्देशक विजय के सोलंकी हैं। फिल्म के संवाद संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। गीतकार प्यारेलाल कवि, आज़ाद सिंह, सुमित सिंह चन्द्रवंशी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सँवारा है संगीतकार मधुकर आनंद ने। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, निशा उपाध्याय, संजय पांडेय, आशुतोष खरे, अयाज खान, शिवा शर्मा, पूजा दूबे, बालेश्वर सिंह, गिरीश शर्मा, बाबा नायक, राजेश कुमार, इन्द्रसेन, खुशी और अली खान आदि हैं। विदित हो कि मुहूर्त के शुभ मौके पर नारियल तोड़ने की रस्म फिल्म निर्माता राजेश कुमार जी ने पूरी किया। मीडिया से बात करते हुए निर्माता राजेश कुमार ने बताया कि यह कहानी एकदम लीक से हटकर है, जिसमें एक्शन, रोमांस और रोमांच भरपूर है। फ़िल्म पूरी तरह से आज के माहौल के ऊपर आधारित है। फिल्म की शूटिंग आगामी फरवरी माह से उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर आदि रमणीय जगहों पर शुरू होगी। फिल्म में कुल 8 गीत होंगे, जिनमें 2 आइटम सॉन्ग होंगे। यह फ़िल्म बहुत ही अलग हटकर तथा मनोरंजक होगी।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2TdDPqC
0 comments: