होली के त्योहार के निकट आते ही भोजपुरी संगीत जगत में बहार आ जाती है । हर गायक कई सारे होली गीत गाते हैं । नामचीन गायको के गीत को म्यूज़िक कम्पनी ऊँची क़ीमत पर ख़रीद कर रिलीज़ करते हैं । इस साल भी भोजपुरी के नामचीन गायकों के अलावा नए नए गायकों के गीत से डिजिटल प्लेटफ़ार्म भरा पड़ा है जिनके कई गीतों को रोज़ाना लाखों लोग देख रहे हैं । इन सब गीतों के बीच गायक अभिनेता रितेश पांडेय के एक गीत ने इन दिनों तहलका मचा दिया है । होली गीतों के इतिहास में सम्भवतः यह पहला मौका है जब किसी गाने को मात्र दस दिनों में ही दस मिलियन यानी एक करोड़ व्यू मिले हैं यानी रोज़ाना दस लाख लोगों ने इस गीत को देखा है । रंगबा घोराइल बा लाल लाल रे नाम के इस गीत को रितेश पांडेय के साथ गया है अंतरा सिंह प्रियंका ने जिसे लिखा है विमलेश उपाध्याय ने जबकि संगीतकार हैं आशीष वर्मा और निर्देशक हैं आशीष यादव । भोजपुरी की नम्बर वन म्यूज़िक कम्पनी वेब म्यूज़िक ने इसे अपने यू ट्यूब चैनल से रिलीज़ किया है । आपको बता दें की रितेश पांडे ने अन्य म्यूज़िक कम्पनियों के लिए भी लगभग एक दर्जन होली गीत गया है और उन्हें भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2H2yAGX
0 comments: