सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरिया सितारों की टीम भोजपुरी दबंग अपने कप्तान मनोज तिवारी की अगुवाई में दबंगई दिखाने के लिए तैयार हैं । पिछले साल इस लीग से किसी तकनीकी कारण से दूर रहे भोजपुरी दबंग के खिलाड़ी कप्तान और टीम के ओनर मनोज तिवारी व उप कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो रहे हैं । टीम kr मैनेजर विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का मैच चंडीगढ़ में 27 फ़रवरी से तीन मार्च तक खेला जाएगा । टीम में कप्तान मनोज तिवारी और उप कप्तान निरहुआ के अलावा इस साल की शुरुआत सेंचुरी के साथ करने वाले प्रवेश लाल यादव , बी आइ पी एल के स्टार रहे आदित्य ओझा , टीम की बलेबाजी में जान डालने वाले उदय तिवारी और अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से विरोधी टीम में भय बनाने वाले बिक्की बॉंड यानी विक्रांत सिंह आदि टीम में हैं । आपको बता दें की भोजपुरी के सारे सेलिब्रिटी क्रिकेटर इन दिनों सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए काफ़ी मेहनत कर रहे हैं । यही नहीं जो सेलिब्रिटी इस टीम से जुड़ने के इच्छुक हैं उनके लिए तेरह फ़रवरी को एक ट्राईल भी रखा गया है । वे अपनी क्रिकेट क्षमता का परिचय गोरेगाँव के वीनस ग्राउंड में दे सकते हैं और टीम का हिस्सा बन सकते हैं । उसी दिन टीम का सेलेक्शन भी किया जाएगा । विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि टीम का हिस्सा बनने के इच्छुक कलाकार जिन्होंने या तो पाँच फ़िल्मों में बतौर हीरो या दस फ़िल्मों में कम से कम दस मिनट का रोल किया हो वो दोपहर बारह बजे से तीन बजे के बीच सफ़ेद जर्सी और शूज़ के साथ ग्राउंड में आपका ट्राईल दे सकते हैं । अगर उनके पास क्रिकेट किट हो तो वो भी साथ लाएँ ।अधिक जानकारी के लिए टीम मैनेजर विकास सिंह बिरप्पन से मोबाइल नम्बर 9930897875 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2GunI4w
0 comments: