भोजपुरी फ़िल्म उधोग में आये दिन अपने टाईटल और गाने को लेकर सुर्खिया बटोर रही अम्बर खुशी फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म”मैंने उनको सजन चुन लिया”ने रिलीज से पहले ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर गर्मी बढ़ा दिया हैं।उल्लेखनीय यह है कि बैक टू बैक रिलीज हो रही इसके गाने ने नाकि गर्मी बढा दिया बल्कि लोगो मे बेसुमार उत्साहित पैदा कर दिया हैं।अधिकांश दर्शक बार बार यही पूछ रहे है कि फ़िल्म कब रिलीज हो रही है ,इससे ज्ञात होता कि फ़िल्म के प्रति दर्शको के बीच खलबली मची हुई है।फ़िल्म के बतौर प्रोड्यूसर बुच्ची सिंह,एसपी चौधरी, अजय चौधरी है।जबकि निर्देशक व छायांकन देवेंद्र तिवारी किया हैं।,लेखक सुरेंद्र मिश्रा व प्रमोद शकुलतम,संगीत छोटे बाबा,गीतकार,मनोज मतलबी, सुमित चंद्रवंशी, विनय निर्मल,जाहिद अख़्तर,राजेश मिश्रा,नृत्य संजय कोर्बे,कानू मुखर्जी,रिकी गुप्ता,संकलन दीपक जऊल व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है पवन सिंह,काजल राघवानी, प्रीति विश्वश,बालेश्वर सिंह, ,आयज़ खान,जय सिंह,उमेश सिंह,अमित शुक्ला हैं अंजना सिंह व आम्रपाली दूबे एक विशेष गाने पर थिरकते नज़र आयेंगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2tFPS4Q
0 comments: