“शिवान्स फिल्म्स इनटरटेनमेन्ट” के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अर्धागिनी’ जिसके निर्माता शिवांस फिल्म एंटरटेनमेंट है सुर फिल्म का निर्देशन कर रहे है सूरज राजपूत जी उन्होंने बताया की हमारी फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है जिसमे इमोशनल शींस भी देखने को मिलेंगे | हमारी फिल्म बहुत एंटरटेनिंग है जो आप सभी दर्शको को बहुत ही पसंद आएगी | हमारी फ़िल्म के गाने बहुत ही सुन्दर है जिनको रिकॉर्ड कर लिया गया है | फिल्म में मुख्य भूमिका में भोजपुरी अभिनेता सूरज सम्राट और उनके अपोजिट अभिनेत्री अन्जना सिहं जी है | सूरज सम्राट ने फिल्म के बारे में बताया की इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूँ इस फिल्म में मै अपना बेस्ट से बेस्ट दूंगा मुझे उम्मीद रहेगी की आप सभी दर्शको को मेरी यह फिल्म पसंद आयेगी | इस फिल्म की कहानी को रामचंद्र सिंह जी ने लिखी है |
फिल्म में मुख्य भूमिका में सूरज सम्राट, अन्जना सिहं, शुभी शर्मा, संजय पाण्डेय,अयाज खान, मनोज टाईगर,आन्नद मोहन, के.के गोस्वामी, संजय वर्मा, शकिला माजिद, माही सिहं आशुतोष चौबे इत्यादि है नजर आयेंगे |
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2DnwAWp
0 comments: