अपनी अदाकारी से हर तरह के किरदार में जान फूँकने वाले अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी इन दिनों अपनी एक अनूठी भूमिका के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं । उनकी भूमिका है ऑल्ट बालाजी की चर्चित वेब सिरीज़ हीरो वरदीवाला में एक स्वामी की । हीरो वर्दीवाला की चर्चा के साथ ही समर्थ के अभिनय की भी जम कर तारीफ़ हो रही है ।ख़ुद निर्देशक महेश पांडेय भी उनके काम से काफ़ी संतुष्ट दिख रहे हैं । महेश पांडेय का विश्वास जो उन पर दिखया उस कसौटी पर खरा उतरना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी जिसमें वे खरे उतरे हैं । भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इसमें केंद्रीय भूमिका में हैं, साथ में आम्रपाली दुबे,संजय पांडे, मनोज सिंह टाइगर, विक्रांत सिंह, धर्मेंद्र सिंह,करण पांडेय और भी कई जाने माने चेहरे हैं। इस वेब सीरीज के पहले समर्थ की दबंग सरकार आई थी जो एक सफ़ल फ़िल्म थी और उसमें समर्थ मुख्य खलनायक थे। एक संपूर्ण कलाकार की परिभाषा में खुद ढालने में लगे हुए समर्थ की आने वाली फ़िल्मों में गबरू,राजा हिंदुस्तानी, प्रेमयुद्ध, छलिया, आँखियों के झरोखे से हैं जिसमें वो अलग अलग अंदाज़ में दिखेंगे। समर्थ ने बताया की वेब सीरीज के बाद कुछ बड़े काम उनके पास आए हैं जिनका ख़ुलासा वे जल्द करेंगे ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Eh6yEv
0 comments: