भोजपुरी फ़िल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने साथी कलाकारों के साथ अपनी फ़िल्म आए हम बाराती बारात लेके के सेट पर भारत माता की जय के नारे लगाए । आपको बता दें की मथुरा में इन दिनों निरहुआ की विशाल वर्मा निर्देशित फ़िल्म आए हम बाराती बारात लेके की शूटिंग ज़ोर शोर से चल रही है । मंगलवार की सुबह जैसे ही भारतीय वायुसेना द्वारा की गई करवाई की ख़बर मिली सेट पर उत्साह की लहर दौड़ गई । निरहुआ की अगुवाई में यूनिट के सदस्यों ने भारत माता की जय के नारे लगाए ।
आपको बता दें की याशी फ़िल्म्ज़ प्रेज़ेंट्स ओ सी ए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर , निर्देशक है विशाल वर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर है संजय सिंह, राइटर है शशि रंजन द्विवेदी, संजय कुमार सिंह । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं किरण शाही व सह निर्माता हैं अंजु वी , रंजना सिंह व रीता प्रभाकर । फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप , सिनेमेटोग्राफी कर रहे है संतोष त्रिपाठी , कॉस्टयूम डिजाइनर है श्वेता उपाध्याय, एडिटर हैं प्रवीण आंग्रे, कोरियोग्राफर हैं रामदेवन , साउण्ड डिजाइनर है प्रमोद मंडल और प्रचारक हैं उदय भगत । आये हम बाराती बारात लेके में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, जसविंदर कौर, किरण यादव, अवधेश मिश्रा, चिन्तामणी सिंह, तेज बहादुर यादव, संतोष पहलवान, बिना पाण्डेय, संजय महानंद आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2TnPpTv
0 comments: