भोजपुरी फ़िल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बुधवार को राजनीति के मैदान में छलाँग लगाई और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । जिस समय वे भाजपा की सदस्यता लेने लखनऊ रवाना हो रहे थे ठीक उसी समय एस आर के म्यूज़िक ने उनकी फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया । निरहुआ के राजनीति प्रवेश से जहाँ उनके कुछ फ़ैन नाराज़ हुए और सोशल मीडिया पर ऊटपटाँग कमेंट किया वहीं निरहुआ के भाजपा प्रवेश से उनकी फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई और फ़िल्म को मात्र 18 घंटे में ही 40 लाख लोगों ने फ़िल्म को देखा और अभी तक ६० लाख लोगों ने इस फ़िल्म को देख लिया है । दिलचस्प बात तो यह है कि किसी भी फ़िल्म को यू ट्यूब पर इतने कम समय मे इतने तादात में नहीं देखा गया था । दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी निरहुआ के फैंस की तादात काफ़ी बढ़ी है ।दूसरी ओर निरहुआ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपनी फ़िल्म ठीक है की शूटिंग शुरू कर दी है । बनारस में शूटिंग के दौरान उन्होंने बताया की वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं और पार्टी उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी देगी और जो भी आदेश देगी उन्हें स्वीकार होगा ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2CIxBZz
0 comments: