अपने अभिनय से जन मानस पर छा जाने वाले युवा अभिनेता ऋषभ कश्यप गोलू और तनुश्री की जोड़ी से सजी दुल्हन हम ले जाएँगे का ट्रेलर वेब म्यूजिक द्वारा रिलीज कर दिया गया है । 3 मिनट 50 सेकेंड के इस ट्रेलर में ऋषभ कश्यप गोलू का जबरदस्त एक्शन तो दिखा ही है साथ ही तनुश्री को पाने की जद्दोजहद भी दिखाया गया है । आपको बता दें की माँ एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा निर्मित व प्रवीण कुमार गुदरी द्वारा निर्देशित फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे के निर्माता राजेश राजा गुप्ता , सह निर्माता अमर प्रजापति और एसोसिएट प्रोडयूसर महेश उपाध्याय हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं राजेश झा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , आज़ाद सिंह व यादव राज । फ़िल्म के लेखक हैं इंद्रजीत एस कुमार और प्रचारक हैं उदय भगत ।
दुल्हन हम ले जाएंगे में गोलू और तनुश्री के साथ अमित शुक्ला , संजय वर्मा , श्रद्धा नवल , दीपक सिन्हा , प्रकाश जैस और सुशील सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता राजेश राजा गुप्ता ने बताया कि दुल्हन हम ले जाएंगे एक लव स्टोरी है जिसमे मनोरंजन के हर रंग मौजूद हैं । फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगी ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2FFTDOw
0 comments: