रंगों के त्यौहार होली पर धमाल मचाने आ रही भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंगमैन पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म क्रेक फाईटर का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया गया है और दूसरा पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है पवन सिंह के फैंस को दूसरा पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के पोस्टर में पवन सिंह का यंग्रीयंगमैन का रूप काफी रोमांचक लगता है। उनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों के बीच खूब धमाल होने वाला है। इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार अब आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग एवं सरप्राइज पैक्ड है। उनके लुक और किरदार पर काफी वर्क किया गया है।
भोजपुरी सिनेमा को बड़ा कैनवास देने हेतु क्रेक फाईटर का निर्माण करके मिसाल कायम की है, जिसे उच्चतम तकनिकी के साथ सेल्युलाईट पर उतारने का कार्य किया है कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने। उन्होंने इस फिल्म में सबसे ज्यादा एक्सप्रीमेन्ट किया है, जोकि दर्शकों काफी रोमांचक करने वाला होगा। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन तकनिकी के साथ की गई है। फिल्म की उम्दा कथा, पटकथा व संवाद लिखा है वीरू ठाकुर ने। गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, आर आर पंकज, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा बसही ने। प्रोडक्शन डिज़ाइनर अरशद शेख पप्पू हैं। छायांकन वेंकट महेश, नृत्य कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, मारधाड़ एस. मल्लेश, संकलन दीपक जऊल का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, निधि झा, संचिता बनर्जी, चाँदनी सिंह, प्रदीप रावत, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, दिव्या शर्मा, अभिषेक पाण्डेय गोलू, सिद्धार्थ सेंगर, सुजीत कुमार सिंह, श्रद्धा नवल, बेबी तनिष्का सिंह, रवि तिवारी आदि हैं।
एक सवाल के जवाब में लोकेश मिश्रा ने मन का उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि मैं अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में बनाऊँ। आज मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा है कि मैंने जो चाहा, वह करने में मैं फिल्म क्रेक फाईटर के जरिये सफल हो रहा हूँ। अभी यह तो शुरुआत है। अभी बहुत सी फिल्मों का निर्माण करना है। क्रेक फाइटर के बाद बतौर निर्माता नो एंट्री तथा सिंह इज किंग का क्रमशः निर्माण करने वाला हूँ। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ, जोकि मुझे पवन सिंह जी के साथ काम करने का मौका मिला है। उनके साथ आगे भी काम करते रहना चाहता हूँ। फिल्म निर्माता उपेन्द्र सिंह जी और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह जी का भी बहुत शुक्रगुजार हूँ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2ColEYN
0 comments: