इस बार होली के अवसर पर टेलिविज़न के दर्शकों के लिए विविधतापूर्ण कंटेंट के गुंजन पंत का शोज ‘बगल वाली जान मारेली’ की लांचिंग आज राजधानी पटना के होटल मौर्या में एक प्रेस कांफ्रेंस के साथ हुई। ये शोज़ सोमवार से शुक्रवार, प्राइम टाइम शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक चर्चित चैनल बिग गंगा पर प्रसारित होंगे।
इसकी जानकारी शो की लांचिंग के दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गुंजन पंत, विनय आनंद, दलजीत कौर, आम्रपाली दुबे, मधु शर्मा,भावना बार्थवाल और विजय सिंह के साथ चैनल हेड राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने ज़ी एंटरटेनमेन्ट एंटरप्राइज लिमिटेड के नंबर 1 भोजपुरी चैनल, बिग गंगा के शोज की सफलता की कामना की। वहीं, इन फिल्मी सितारों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली भी खेली और दर्शकों से शो देखने की अपील की।
भोली-भाली किसमिस भौजी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री गुंजन पंत ने कहा,‘’मैं काफी लंबे समय से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हूं, लेकिन टेलीविजन पर यह मेरा पहला शो है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह अवतार पसंद आयेगा। मैं वाकई बहुत उत्सुक हूं और इस शो से मुझे काफी उम्मीदें हैं।‘’ भावना बार्थवल और विजय सिंह ने भी शो की जमकर तारीफ की। भावना इस शो में गोरी मैम अनिता वाले किरदार में नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपने किरदार के कुछ डायलॉग भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहे।
भोजपुरी में बन रही रोमांटिक कॉमेडी ‘बगल वाली जान मारेली’ दो पड़ोसी पुरुषों का मस्तीभरा सफर है जोकि पड़ोसी की पत्नी को पसंद करने की फिलॉसफी पर भरोसा करते हैं। इस शो में आरा, बिहार में स्थित एक काल्पनिक कॉलोनी दिखायी है और इस शो को और भी मसालेदार बनाने के लिये अलग-अलग तरह के किरदारों को शामिल किया गया। अपनी अजीबोगरीब हरकतों के साथ यह शो दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा।‘बगल वाली जान मारेली’ में झाजी की भूमिका निभा रहे, प्रकाश जैश ने कहा, ‘’भोजपुरी संस्कृति में हास्य काफी प्रमुख है, हमारे पास हमारा अपना अलग और रोजमर्रा के जीवन से संबंधित ह्यूमर है, जोकि हमारे क्षेत्र में अनूठा है। आस-पास कई सारे गंभीर शोज़ और चर्चाओं के साथ, मुझे ऐसा लगता है कि यह शो ताजी हवा के झोंके जैसा है।‘’
ये शोज़ अपने अनूठे कंटेंट के साथ दर्शकों को रोमांचित और उनका मनोरंजन करेंगे, जोकि इस प्लेटफॉर्म को पूरे परिवार के लिये उपयुक्त बना रहा है। तो फिर बिग गंगा के साथ मजेदार सफर के लिये तैयार हो जाइये और पूरे वीकडेज़ में नये मनोरंजक शोज़ का आनंद लीजिये।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2OdQ7NY
0 comments: