भोजपुरी की नामचीन अदाकारा रितिका शर्मा अब हैंडसम एक्टर गौरव झा के साथ एक विशेष गाने रितिका में नज़र आएंगी । प्रेम युद्ध नाम की इस फ़िल्म में इन दोनों पर फिल्माया गया गाना काफी रोमांटिक है । खेसारी लाल और अरविंद अकेला कल्लू सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ अभिनय कर चूंकि रितिका ने पहली बार किसी फिल्म के प्रोमोशनल सांग में हिस्सा लिया है । गौरव झा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक परिपूर्ण अभिनेता हैं । आपको बता दें कि आर. के. एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘प्रेमयुद्ध’ में गौरव झा, पूनम दुबे, नीलू शंकर सिंह , संजय पांडेय, अयाज खान, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, शशि सागर और प्रकाश जैस आदि हैं ।
रांची में शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए पूनम दुबे और गौरव झा ने कहा कि फिल्म तो अच्छी है ही, साथ ही हमने रांची लोकेशन को भी खूब इंजॉय किया।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2U5Zbur
0 comments: