हाल ही में आम्रपाली दुबे , राखी सावंत , संभावना सेठ , गार्गी पंडित सहित कई नामचीन बालाओ के साथ प्रोमोशनल सांग में ठुमका लगा चुके भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही ने अब अनारा गुप्ता व भावना गुप्ता के साथ अपनी अगली फिल्म पुलिसगिरी के एक विशेष गाने में ठुमका लगाया है ।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कम ही समय मे अपनी एक बड़ी पहचान बनाने वाली कंपनी “इंडिया ई कॉमर्स ” ( अनिल काबरा ) और सीरियल की दुनिया से फिल्मों में कदम रखने वाला प्रोडक्शन हाउस “चड्ढी बड्डी प्रोडक्शन” ने साथ मिलकर “पुलिसगिरी” की शुरुआत की है जिसके निर्देशक हैं धीरज ठाकुर जबकि निर्माता हैं भावना पांडेय , चार्ल्स लोगो ( बाबा ) व देवेंद्र सिंह । इस प्रमोशनल सांग की खासियत ये है कि इस गाने में माही ने दो दो बालाओ के साथ पुलिस की वर्दी में ठुमका लगाया है
“पुलिसगिरी” में माही के साथ गार्गी पंडित ,आयूषी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, रमेश गोयल, राजकपूर शाही, अयाज खान , सोनू पांडेय, सुधाकर मिश्रा, गोपाल राय, चन्द्रप्रकाश तिवारी, जे पी सिंह ,चौबे जी(दबंग फेम), मुखिया जी, सिंह ,बंदिनी मिश्रा , पुष्पा शुक्ला आदि दिखाई देंगे।
“पुलीसगिरी” बिहार के एक सच्ची घटना पे आधारित फिल्म है जिसके लेखक हैं विजय साहनी संगीतकार हैं मधुकर आनंद व अनुज तिवारी , कोरियोग्राफर हैं रिकी गुप्ता, संजय कुर्वे, ज्ञान जी सहाय व प्रसून यादव । फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HanrVv
0 comments: