भोजपुरी फ़िल्म के जानीमानी व खूबसूरत अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य आज अपना जन्मदिन माना रही हैं।इस अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सभी निर्देशक,अभिनेता एवम कलाकारों ने बधाई दी हैं।गौरतलब है कि बहुत ही कम समय मे मणि ने अपना एक अलग मक़ाम बनाया है।इनके कैरियर की शुरुवात फ़िल्म “जिला चंपारण “एक सफल फ़िल्म से हुई थी।जिनमे इनके अपोजिट अभिनेता खेसारी लाल यादव थे।फिलहाल वे संजय श्रीवास्तव निर्देशित फ़िल्म”फ़र्ज”की शूटिंग में ब्यस्त है।इसकी शूटिंग लखनऊ में जोड़ो से चल रही है।जिनमे कोस्टार रितेश पांडेय है।बतादे की पिछले साल पवन सिंह के साथ इनकी “वान्टेड”ब्लॉकबास्टर”हुई थी।इनकी कई फिल्में बनकर रिलीज होने को तैयार है जिनमे “जीना तेरी गली में 2” प्रमुख हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2U1cdtf
0 comments: