भोजपुरी फिल्मो की चर्चित एक्ट्रेस पाखी हेगड़े भी अब गायक बन गई है जी है आज पाखी हेगड़े का एक होली गाना लोटस म्यूजिक भोजपुरी चैनल से रिलीज़ किया गया है जो देखते -देखते यूटुब पर वायरल हो रहा है ! गाने का टाइटल है ”कलर फुल पागुआ रंग पाखी के” ! ऐसे तो पाखी ने दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको को दीवाना बना चुकी पर अब देखना है की गायकी के दुनिया में कितना कमाल कर पाती है ! पाखी हेगड़े मनोज तिवारी ,रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,पवन सिंह प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ कई फिल्मो में अभिनय करते दिख चुकी है अब इस बार होली में अपना पहला गाना गा कर अपने दर्शको को होली का सरप्राइज तौफा दिया है ! भोजपुरी फिल्मो में सिर्फ हीरो ही पहले गायक होते थे पर नया दौर में आज कल भोजपुरी हीरोइने भी कुछ काम नही है एक्ट्रेस अक्षर सिंह और काजल राघवानी के बाद अब पाखी हेगड़े ने भी अपना नया गाना मार्किट में उतार दिया है ! इस गाने का संगीत और गीत गोविन्द ओझा ने तैयार किया है जो बहुत कर्णप्रिया है सुनने में ! ऐसे तो गोविन्द ओझा कई फिल्मो में संगीत दे चुके पर इस बार पाखी हेगड़े के लिए उन्हें बहुत मेहनत से इस का संगीत तैयार किया है ! यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2FpMT7r
0 comments: