भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं. निरहुआ पूरे जोश के साथ सियासी मैदान में खड़े हैं. आजमगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं. निरहुआ को आजमगढ़ से भारी जीत दिलाने के लिए उनके कई साथी कलाकार बढ़-चढ़कर भोजपुरी एक्टर के लिए कैंपेन करने आए हैं. लेकिन एक कलाकार आख़िरी वक्त में भोजपुरी सुपरस्टार के साथ नजर आई जिसे लोग नोटिस कर रहे हैं. जी हां आख़िरकार आम्रपाली दुबे भी आजमगढ़ में निरहुआ के साथ ज़ोरदार रोड शो किया और निरहुआ के जीत के लिए वोट माँगी।
बताते चलें कि निरहुआ के लिए जिन भोजपुरी सुपरस्टार ने कैम्पेन किया उनमें भोजपुरी इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे शामिल हैं. भोजपुरी सिनेमा को कवर करने वाले पत्रकार रंजन सिन्हा के मुताबिक़ जो बड़े सितारे निरहुआ का प्रचार करने पहुंचे उनमें खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह, मनोज टाइगर, संजय पांडे और आदित्य ओझा जैसे नाम शामिल हैं. ये भोजपुरी कलाकार निरहुआ के चुनावी कैम्पेन का हिस्सा बनें.
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2Jcuxtu
Nice information and Very helpful site... check out this Amrapali Dubey new Hot Bhojpuri Actress Photo of 2019...Click Here To Download
ReplyDelete