अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री बनी इला पांडेय की होम प्रोडक्शन आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी की एडिटिंग समाप्त हो गई है। फिल्म के कलाकारों की वॉइस डबिंग शुरू कर दी गई है। यह एक स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। आम भोजपुरी फिल्मों से अलग पूरे परिवार को एक साथ बैठकर देखने लायक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फ़िल्म राम कृष्ण बजरंगी की कहानी का ताना बाना बेहद मनोरंजन ढंग से बुना गया है। यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक एवं दर्शकों के लिए संदेशपरक एवं मनोरंजनपूर्ण रोमांचक ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के बबुरी, चंदौली, चोला पुर, सारनाथ, बनारस घाट सहित वाराणसी के कई रमणीय स्थलों पर की गई है। फिल्म की निर्मात्री इला पांडेय हैं, जो फ़िल्म निर्माण के हर पहलू पर बरीकी से ध्यान दे रही हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी) ने। संवाद व पटकथा राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर सिंह उजाला, कमल यादव हैं। विशेष सहयोग जाने माने फिल्म निर्देशक असलम शेख का है। मुख्य कलाकार राकेश मिश्रा, रितेश पांडेय, प्रिन्स सिंह राजपूत, इम्तियाज शेख, अविनाश शाही, पूनम दूबे, इला पांडेय, अमृता पांडेय, संजय पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, वीना सहाय, अपर्णा पाठक, राहुल राजपूत, छाया सिंह आदि हैं।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2GWIIAG
0 comments: