सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली अदाकारा कनक पांडेय चुनावी समर में भाजपा प्रत्याशी मेगास्टार रवि किशन और जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ का समर्थन कर रही हैं। वे दोनों प्रत्याशी के लिए प्रचार करने और जनता से अपील करने के लिए गोरखपुर और आजमगढ़ जाने वाली हैं। वे जनता से अपील कर रही हैं कि पूर्वांचल के विकास और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उद्धार के लिए दोनों प्रत्याशी को बहुमत से जितायें और नरेन्द्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनायें, ताकि भारत देश समृद्ध राष्ट्र के साथ साथ विश्व गुरु बन सके।
गौरतलब है कि सिनेतारिका कनक पांडेय एक ऐसी अदाकारा हैं, जो सोशल साइट्स के कई प्लेटफॉर्म पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनके जलवा का आलम यह है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट्स पर उनके पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। साथ ही साथ वायरल भी हो जाता है। इतना ही नहीं कनक के न्यूज़ गूगल में भी टॉप लेबल पर रन करता है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2WmGiAu
0 comments: