पॉपुलर सिंगर व यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव ने अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन की शूटिंग पूरी की है। फिल्म निर्देशक नन्द किशोर महतो के कुशल निर्देशन में ॐ मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म वीर अर्जुन की शूटिंग पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की गई है। इस फ़िल्म में काफी ट्विस्ट है, जोकि दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगा। केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिने जगत के यूथस्टार व गायक प्रमोद प्रेमी यादव और गुजराती सिने इंडस्ट्री के सुपरस्टार राकेश पांडेय हैं। उन दोनों स्टार की युगलबंदी दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव की नायिका प्रियंका राय हैं और राकेश पांडेय की नायिका नमिता पांडेय हैं। यह फिल्म एक्शन, इमोशन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा से भरपूर है। जिससे हर वर्ग के दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। फ़िल्म के निर्माता मुकेश पांडेय हैं। निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं। फिल्म के लेखक शाजिद शमशेर हैं। फ़िल्म का मधुर संगीत बनाया है संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। छायांकन डीके शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोडक्शन विजय मौर्या व अरविन्द मौर्या का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, राकेश पांडेय, प्रियंका राय, नमिता पांडेय, एहसान खान, रजनीश पाठक, नीरज अहिरा, विद्या सिंह, संजीव मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, उमर खान, जमील खान, प्रदीप आदि हैं
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2RySa0y
0 comments: