यूथस्टार व लोकप्रिय गायक प्रमोद प्रेमी यादव के शानदार अभिनय से सजी अविनाश फिल्म्स प्रोडक्टशन्स कृत भोजपुरी फिल्म मैं सुपर किंग डॉन हूँ बड़े पैमाने पर बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश में शीघ्र प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी ने बहुत ही लाजवाब अभिनय किया है, जो दर्शकों को लुभायेगा। इस फिल्म के निर्माता डॉक्टर एस.डी. गौतम हैं। निर्देशक दिलीप जान हैं। लेखक एस.डी. गौतम और संजय महतो हैं। संगीतकार अनुज तिवारी-अशोक राव व गीतकार प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह, श्यामजी श्याम, अमित राज व सरोज सरगम हैं। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदर्शी, एक्शन हीरालाल यादव, कला निर्देशक डी.एन. मौर्य व अशोक विश्वकर्मा हैं। एडिटर दीपक जऊल और छायाकार जगमिन्दर हुंडल हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी, तनुश्री चटर्जी, पवन कुमार, श्रेया मिश्रा, शंकर दयाल गौतम, संजय पाण्डेय, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरा यादव, रत्नेश बर्णवाल, ललिता पंडित, डॉक्टर रणजीत, डॉक्टर रघुवीर, राजन, आर.के. पुरी, अनुष्का, अखिलेश कुमार जायसवाल आदि। सहनिर्माता शारदा देवी, प्रोडक्शन कार्यकारी शमशेर खान। फिल्म मैं सुपर किंग डॉन हूँ दो जाबांज पुलिस ऑफिसर तथा एक डॉन की कहानी है। जब शहर में एक डॉन का आतंक बढ़ जाता है, तब दो जाबांज पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति सरकार द्वारा उस इलाके में की जाती है। तब वे पुलिस अधिकारी कैसे उस डॉन का खात्मा करते हैं, यही इसका मुख्य कथानक है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2NKQPFH
0 comments: