एम ए आर के म्यूजिक फिल्म्स के बैनर बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “जाँबाज पुलिसवाला” का कल मुंबई में हुई भव्य मुहूर्त ।
फिल्म के निर्देशक मेराज खान जी और प्रोड्यूसर अरुल्लाह खान एवं सह प्रोड्यूसर ध्यान एच रोड़ा जी है फिल्म में संगीत कृष्ण बेदर्दी जी ने दिया है इस फिल्म का स्टारकास्ट पूरी कर ली गई है जिसमे मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी ,चाँदनी सिंह ,संजय पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, अनूप कुमार ,मधु सिंह राजपूत, करिश्मा डॉ, बी ,एम ,राय ,करण चौधरी, रजनीश पाठक जी मैन भूमिका में नजर आने वाले है साथ ही अन्य कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे और यह फिल्म बहुत अच्छी फिल्म होगी यह फिल्म कुछ नया ओर सब फिल्मों से कुछ हट कर बनाया जायेगा जो दर्शको को बेहद पसंद आएगी ।
उन्होंने बताया की “जाँबाज पुलिसवाला” की पटकथा बहुत ही अच्छी है और यह एक अलग ओर कुछ नया तरीका से बनाया जाएगा मुझे उम्मीद है की हमारी यह फिल्म दर्शको को बहुत इंटरटेन करेगी ।
मेरी और मेरी टीम की तरफ से फिल्म ” जाँबाज पुलिसवाला की पूरी टीम को शुभकामनाये ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2xFXyG9
0 comments: