भोजपुरी इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्मकार बिनय बिहारी और ब्रज भूषण की भोजपुरी फिल्म ‘जब प्यार हो जाला’ की रिकॉडिंग स्टार्ट ! मुंबई में पहला गाना अलोक कुमार और प्रियंका सिंह के आवाज में रिकॉर्ड किया गया है ! इस फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही की जाएगी ! फ़िलहाल फिल्म के कलकारो का चयन आज कल चल रहा है !
निर्देशक ब्रज भूषण ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम‘जब प्यार हो जाला’ होगा। इस फिल्म का निर्माण सिद्धी विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशनस के बैनर तले किया जायेगा। इस फिल्म में इंडस्ट्री के अभूतपूर्व गीतकार और संगीतकार विनय बिहारी का गीत और संगीत होगा। फिलहाल इन दिनों फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम मुंबई में जोर शोर से चल रहा है। इस फिल्म के लेखक -निर्देशक ब्रज भूषण ही होंगे। इस फिल्म के
निर्मात्री प्रगति धीरज सिन्हा है !
फिल्म को लेकर ब्रज भूषण ने अभी हालांकि कुछ ज्यादा खुलासे नहीं किये हैं, लेकिन उनके पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि भोजपुरी फिल्म ‘जब प्यार हो जाला’ एक पारिवारिक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसकी तैयारी निदेशक ब्रज भूषण जोर शोर से कर रहे हैं अपने असिटेंट शिबू जी के साथ । साथ ही इन दिनों स्टोरी से लेकर फिल्म की अन्य पहलुओं पर ब्रज भूषण बारीकी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रज भूषण की फिल्म मेकिंग का लोहा सब मानते हैं। इस बार भी वे भोजपुरी के दर्शकों के लिए कुछ नया और बेहद इंटरटेनिंग लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रज भूषण इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी फिल्मकार हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से कई नई प्रतिभाओं को तराशा है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘काजल’ और मोहबत के सौगात थी , जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था और फिल्म हिट रही थी। अब ऐसे में देखना होगा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘जब प्यार हो जाला’ कैसी बनती है और दर्शकों के बीच यह फिल्म कितनी पसंद आती है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2ZqJq2Z
0 comments: