सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाला शायद ही कोई शख़्स होगा, जो अब रानू मंडल के नाम से वाकिफ ना हो। रेलवे स्टेशन के एक कोने में बैठकर लता मंगेशकर के गाने गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल आज अपने टैलेंट के दम पर स्टार बन चुकी हैं. उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया है. और तो और हिमेश ने रानू के साथ रिकॉर्डिंग भी कर ली है. इस रिकॉर्डिंग का वीडियो जब हिमेश ने शेयर किया तो इंटरनेट पर सनसनी मच गई. हर कोई रानू की मैजिकल आवाज का दीवाना हुआ जा रहा है.
हिमेश के बाद सोशल मीडिया में अब यह चर्चा ज़ोरों शोर से है की पवन सिंह ने रानू मंडल की मदद को आगे आये हैं और कहा जा रहा है की पवन सिंह ने रानू मंडल को 10 लाख की आर्थिक मदद किया है यही नहीं उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म में भी रानू मंडल को गाने का मौका दिया है।
भले ही सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं है कि पवन सिंह ने वाकई रानू की मदद की है या नहीं। वैसे अपनी दरियादिली के लिए पवन सिंह मशहूर हैं और अक्सर ज़रूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। बता दें कि रानू पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाकर ही गुजारा करती थीं। उन्हें कईयों ने गाना गाते हुए देखा भी लेकिन अक्सर लोग उन्हें अनदेखा कर देते थे।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HsmnuI
0 comments: