कई सुपरहिट फ़िल्मों के निर्माता वसीम खान का जन्मदिन निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग के सेट पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे, एंग्रीयंगमैन शमीम खान सहित फिल्म की पूरी यूनिट ने उनकी प्रशंसा करते हुए जन्मदिन का मुबारकबाद दिया। इस शुभ अवसर पर उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री सहित उनके तमाम ईष्ट मित्र एवं सगे-संबंधियों ने फोन पर कॉल व मैसेज करके, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बधाई व शुभकामनाएं दिए। सभी बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का वसीम खान ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
गौरतलब है कि वसीम खान ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मेगास्टार व सांसद मनोज तिवारी, शमीम खान, रानी चटर्जी स्टारर भोजपुरी फिल्म अंधा कानून, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, शमीम खान, काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म मुकद्दर सहित हिन्दी फिल्म शमीम खान स्टारर सॉरी डैडी आदि कई हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों निर्माण पिछले दस सालों से करते आ रहे हैं। इन दिनों वे एस के फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर के तले जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान स्टारर भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। जिसके निर्देशक संतोष श्रीवास्तव हैं।
सादा जीवन उच्च विचार के राह पर चलने वाले मृदुभाषी वसीम खान को हम सब मिलकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। उन्हें जीवन में हमेशा खुशी और कामयाबी मिलती रहे। यही हम कामना करते हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2GQFyxX
0 comments: