जहां चाह वहां राह की सूक्ति को चरितार्थ कर रहे अभिनेता बृजेश पांडेय सोनू, जो अपने अंदर छिपी अभिनय प्रतिभा को रुपहले परदे पर दिखाने को कमर कस चुके हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में प्रतिभाशाली कलाकारों का धमाकेदार पदार्पण अनवरत जारी है। इसी क्रम में बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाले बृजेश पांडेय ‘सोनू’ भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। हाल ही में निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म उड़ल ओढ़निया प्यार में की शूटिंग उन्होंने अपने गृह जनपद जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में की है। वे मुंगरा बादशाहपुर और जिला जौनपुर का नाम रोशन करना चाहते हैं। एक्शन टू कट एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित की जा रही इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक वीरेन्द्र पासवान हैं। केंद्रीय भूमिका में चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा हैं। उनकी नायिकाएं मधु सिंह राजपूत और श्रुति राव हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। साथ ही खलनायक गिरीश शर्मा के साथ बृजेश पांडेय सोनू भी धमाल मचाने वाले हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2m4IbVJ
0 comments: