भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब किंग गायक व नायक समर सिंह का मेला स्पेशल गीत गुरही जलेबी को पच्चीस मिलियन व्यूज यू ट्यूब पर मिला है। देहाती अंदाज में फोक गायन शैली में समर सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ यह वीडियो गीत समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस गाने की लोकप्रियता का आलम यह है कि जहां समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पच्चीस मिलियन व्यूज मिला है, वहीं अन्य कई चैनलों के टोटल व्यूज मिला दिये जायें तो लगभग एक करोड़ से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं। यह गीत सुनने में बहुत प्यारा लगता है। इस गीत में समर सिंह और गायिका कविता यादव की तुकबंदी काफी चटपटी लगती है। गुड़ की जलेबी पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए मेला से खरीदकर लाता है। यह गीत जितना देखने में अच्छा लगता है, उतना ही अच्छा दर्शनीय भी है। गीत लिखा है आलोक यादव ने और संगीत दिया है ऑन पार्टी (आलोक मनोज) ने। मिक्स ए.डी.आर. आनंद ने किया है। डिजीटल प्रोमोशन विक्की यादव व हैप्पी सिंह ने किया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/32TTpfj
0 comments: