भोजपुरी सिनेमा में कम समय में मुकम्मल स्थान बनाने वाली चंचल चुलबुली सिनेतारिका हॉट गर्ल सपना गिल बंसी बिरजू के साथ धमाल मचाते हुए नजर आने वाली हैं। सपना गिल अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ गई हैं। वे इस कंपनी से बनने वाली लगातार कई फिल्मों में अपने अदा का जलवा बिखेरने वाली है। निर्माणाधीन फिल्म बंसी बिरजू में बतौर नायिका वे अपनी अदा का जादू दर्शकों पर चलाने वाली हैं। इस फिल्म में सपना का किरदार काफी पावरफुल और चैलेंजिंग है। वर्ल्डवाइड चैनल व जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत फ़िल्म बंसी बिरजू के निर्माता भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा देने में अग्रणी रत्नाकर कुमार हैं। दो हीरो और दो हीरोइन वाली फिल्म बंसी बिरजू में नायक प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा हैं। नायिका सपना गिल और चांदनी सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक अजय ओझा हैं। फिल्म बंसी बिरजू को लेकर सपना गिल काफी उत्साहित हैं। सपना ने बताया कि मुझे जब रत्नाकर सर ने इस फिल्म का ऑफर किया तो मैं बहुत खुश हो गयी। वे बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाते हैं। मेरा किरदार काफी महत्वपूर्ण है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया है। यह मेरे कॅरियर का अब तक का सबसे चैलेंजिंग किरदार है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2mV9Jg1
0 comments: