मुंबई में लीलावती हॉस्पीटल के पास होटल रंग शारदा के ऑडिटोरियम में आयोजित दादासाहब फाल्के आइकन अवार्ड 2019 में भोजपुरी एक्टर राजू सिंह माही को बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का अवार्ड मिला। उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म ‘तू ही तो मेरी जान है राधा 2’ के लिए मिला, जिसमें उनकी भूमिका को खूब सराहा गया। सामाजिक प्रेमकथा पर बनी इस फिल्म में राजू सिंह माही का किरदार बेहद सफल रहा, जिस वजह से उन्हें यहां बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया।
राजू सिंह माही को यह अवार्ड कोरियोग्राफर सरोज खान, गणेश आचार्य, राजपाल यादव, दिलीप सेन, धनंजय मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, अशोक मेहता, कल्याण जी जाना, अर्सी खान, गोविंद नामदेव, अली खान, बीएन तिवारी, अटलांटा कश्यप, इसरत अली, के के गोस्वामी, अमरीश सिंह, जसलीन मथरू, कृति वर्मा, संजय भूषण पटियाला और अजय मोहन साही जैसे गणमान्य अथितियों की उपस्थिति में दी गई। इसके बाद राजू ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि मुझे मेरे दिल के सबसे करीब फिल्म ‘तू ही तो मेरी जान है राधा 2’ के लिए यह अवार्ड मिला है। इसके लिए मैं दर्शकों के साथ – साथ इस अवार्ड समारोह के को – फाउंडर और ऑर्गनाइजर कल्याण जी जाना का आभार प्रकट करता हूं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3113uWD
0 comments: