मुंबई- हाल ही में मुंबई स्थित रंग शारदा हाल में हुए एक भव्य समारोह में बाॅलीवुङ के मशहूर फिल्म
निर्देशक एजाज़ अहमद को दादा साहब फाल्के यूथ आयकाॅन पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया । मीडिया की चमक दमक के बीच बाॅलीवुङ के मशहूर हस्तियों को अपने अपने योगदान के लिये इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
जिनमें प्रमुख हैं, कोरियोग्राफर सरोज खान, गणेश आचार्य और मुद्दसर, अभिनेता राजपाल यादव, गोविन्द नामदेव, हीमानी शिवपुरी, बिग बॉस फ़ेम जसलीन मथारू और अरशी खान, संगीत में राजा हसन और शाहिद माल्या। एजाज़ अहमद को कम समय में बाॅलीवुङ में अपनी फिल्मों से अलग पहचान बनाने के लिए दादा साहब फाल्के यूथ आयकाॅन पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गीत संगीत से भरपूर इस पुरस्कार समारोह में बाॅलीवुङ की मशहूर हस्तियों मौजूद रहीं ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2q4bMAe
0 comments: