एस.के.एफ. एंड वी एंड योर फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज का भव्य मुहूर्त नवरात्रि के प्रथम दिन धूमधाम से पूजा अर्चना करके किया गया। यह फ़िल्म सामाजिक मुद्दो पर केंद्रित है, जोकि दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश भी देने का भीबकार्य करेगी। फिल्म के निर्माता एच खान एवं वीएंडयू फिल्म्स हैं। निर्देशक एम आई राज हैं। कथा पटकथा व संवाद शकील नियाजी ने लिखा है। गीतकार प्रकाश सरोज हैं। डांस मास्टर फिरोज खान हैं। मुख्य कलाकार यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, राघव पांडेय, प्रिया झा, भोजपुरिया विराट, राघवेंद्र पांडेय, हिमेश देवनाथ, विनीत, अनवर काविश आदि हैं।
फिल्म की शूटिंग अगले माह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, कुशीनगर आदि रमणीय स्थलों पर की जाएगी। फिल्म का गीत संगीत काफी कर्णप्रिय बन रहा है। केंद्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव का नया अवतार देखने को मिलेगा। साथ पुनः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हुए राघव पांडेय काफी सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। प्रमोद प्रेमी और राघव के साथ ही संत कबीर नगर में राघवेंद्र पांडेय भी रुपहले परदे पर नई पारी खेलने जा रहे हैं। इन अनोखे कलाकार की कमाल अदायगी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। फिल्म के मुहूर्त के समय काफी दिग्गज हस्तियाँ उपस्थित हो कर पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2IsGM31
0 comments: