भोजपुरी फिल्मों की जानीमानी अदाकारा अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी अपनी महत्वकांक्षी फ़िल्म”डोली”की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले कर रही है।इस फ़िल्म में उनके अपोजिट अभिनेता रितेश पाण्डे है।दो अदाकारों की केमेस्ट्री की दर्शको बेहद पसंद आयेगी। अक्षरा – रितेश तीसरी बार एक साथ फ़िल्म कर रहे है।इस फ़िल्म के निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे है जबकि निर्माता केशव सिंह है।अक्षरा सिंह कहती है कि डोली सम्पूर्ण परिवारिक परिवेश की फ़िल्म है।इस देख दर्शक खूब इन्जॉय करेंगे ,खासकर महिलाओं को बेहद पसंद आयेगी यह फ़िल्म।बताते चले कि फ़िल्म की पूरी यूनिट छतीस घंटा लगातार जगकर फ़िल्म की शूटिंग किया है।इसके लिए डोली की पूरी टीम को दिल से थैंक यू बोलना चाहती हूँ।सबसे अहम बात यह है कि फ़िल्म के सेट से एक भी फ़ोटो रिवील नही किया जा रहा है।फ़िल्म की मेकिंग बॉलीवुड स्टाईल की तरह बन रही हैं।क्योकि फ़िल्म की मेकिंग इसकी यूएसपी हो सकती है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2ncUKPr
0 comments: