भोजपुरी फ़िल्म जगत में इस वर्ष की सबसे चर्चित फिल्म”प्रेमी ऑटो वाला”का प्रदर्शन नवम्बर के दूसरे सप्ताह में बिहार झारखण्ड और मुम्बई के सम्पूर्ण सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा,इसकी जानकारी निर्माता प्रेमचंद्र डी झा खुद ही दिया है उन्होंने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह से इंटरटेनमेंट का मशाला है,इसकी रिलीजिंग की प्लानिंग हमने बड़े लबेल से किया है।इसके लिए नवम्बर का डेट चुना है।पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा,निर्माता प्रेमचंद्र डी झा,दीपक सर्राफ व सपना सिंह है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रमोद प्रेमी,प्रीति ध्यानी,अमृता पाण्डे,दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,रजनीश पाठक,वीरेंद्र झा,आयज़ खान,संजय वर्मा,बबलू खान और अमित शुक्ला है।पिछले महीने फ़िल्म का ट्रेलर जारी किया गया था ,जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया है।ऑटो ड्राइवर के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म को सबसे ज्यादा ऑटो वाला बेसब्री इंतजार कर रहे है।फ़िल्म इनदिनों सोशल मीडिया में खूब वाहवाही लूट रही है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2IHotaC
0 comments: