हिंदी, राजस्थानी, मराठी समेत अन्य कई भाषाओं में फिल्म बना चुके निर्माता –अनिल काबरा ने पिछले दिनों एक साथ पांच फिल्में बनाने की बात कही थी, जिसमें उनकी तीन फिल्मों के अभिनेता का सलेक्शन हो चुका है। इनमें से एक फिल्म में समर सिंह हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। दूसरी फिल्म में सनिया नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का मुहूर्त हो गया है और अब तीसरी फिल्म के लिए अभिनेता के तौर पर ऋषभ कश्यप गोलू का सेलेक्ट किया गया है। वहीं, दो और फिल्म की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
आपको बता दें कि अनिल काबरा निर्मित प्रोडक्शन नंबर 3 में गोलू लीड रोल में होंगे और इस फिल्म की शूटिंग 11 अक्टूबर से रायपुर में होनी है। इस फिल्म को सतीश जैन डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से उपर की कमाई करने वाली फिल्म ‘हंस जन पगली फंस जइबे’ का रीमेक है, जिस की शूटिंग का शेड्यूल 45 दिनों का है। इसको लेकर तैयारियां भी जोर – शोर से चल रही है। इसकी जानकारी खुद निर्माता अनिल काबरा ने दी है। उन्होंने बताया कि राज यादव और आजाद सिंह का लिरिक्स इस फिल्म में होगा, जबकि संगीतकार राजेश झा है । वहीं, अनिल काबरा के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि उनका लक्ष्य अपनी कंपनी इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड के तहत अधिक से अधिक अपरंपरागत कंटेन्ट का निर्माण और वितरण है और साथ ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाना है। साल 2018 में भी तमाम भारतीय भाषाओं में उनकी एक से बढ़ कर एक फिल्में रिलीज हुई। तो उन्होंने कई फिल्मों के इलेक्ट्रॉनिक राइट भी खरीदे। अब पांच फिल्म खुद अपने प्रोडक्शन से लेकर आ रहे हैं, जिस पर पूरी इंडस्ट्री की नजर है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2IBvrOr
0 comments: