भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंगमैन व गायकी के सरताज पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म कइसे हो जाला प्यार का शुभारंभ माँ जगदंबे की विधिवत पूजा पाठ करके किया गया है। गीता देवतोष सिने विजन बैनर के तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार सिंह ‘लड्डू’ हैं। फिल्म के निर्देशन की बाग डोर जाने-माने फिल्म निर्देशक जगदीश शर्मा संभाल रहे हैं। संगीतकार श्याम-आजाद हैं। फिल्म के मुहूर्त एवं हवन यज्ञ के शुभ अवसर पर फिल्म निर्माता व वितरक प्रशांत निशांत, पवन सिंह के मैनेजर अमित सिंह, मोनू पाठक, गीतकार श्याम देहाती, आजाद सिंह आदि कई गणमान्य जन मौजूद थे। भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही फिल्म कइसे हो जाला प्यार की शूटिंग अतिशीघ्र शुरु की जाएगी। केंद्रीय भूमिका में एक्शन किंग पवन सिंह के अभिनय का पॉवर दर्शकों को रोमांचित करने वाला होगा। फिल्म के मेकिंग की चर्चा को मद्देनजर रखते हुए यह अनुमान लगया जा रहा है कि पवन सिंह की अब आई सारी फिल्मों से काफी अलग हटकर यह फिल्म बनने वाली है। यह उनके फैंस, प्रशंसकों एवं चाहने वालों के लिए यह फिल्म अनमोल तोहफा साबित होगी। इतना ही नहीं इस फिल्म में पवन सिंह की गायकी के फैंस को काफी मधुर शैली में कर्णप्रिय गीत संगीत सुनने को मिलेगा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2LP2cJI
0 comments: