लोकसभा के प्रशन काल मे आज गोरखपुर के माननीय सांसद श्री रवि किशन जी ने कलाकारों की डेटाबेस से संभंधित सवाल केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी से किया सांसद जी ने कहा कि महोदय मैं भी इसी फील्ड से आया हूं और मैं भाग्यशाली रहा कि मैं जीवन में कुछ बन पाया लेकिन इसी फील्ड के हजारों कलाकार ऐसे हैं जो कि लाख प्रयास के बाद भी वह मुकाम नहीं पहुंच पाते जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से परेशान हो जाते हैं अपना परिवार नहीं चला पाते बीमारी हो जाने के बाद आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज नहीं करा पाते कई ऐसे मुद्दे हम लोगों को सोशल मीडिया देखने को मिले हैं कि कई कलाकारों के लिए लोग पोस्ट लिखते हैं उनके इलाज के लिए पैसा जुटाते है माननीय सांसद जी ने सरकार से यह मांग की ऐसे कलाकारों के लिए जीवन बीमा ,स्वास्थ्य बीमा, व उनके रहने के लिए सस्ते दरों पर मकान उपलब्ध कराए जाएं जिनसे उनको अपना जीवन जीने में आसानी हो
इस प्रश्न के उत्तर में मां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जी ने माननीय सांसद जी के प्रश्न की प्रशंसा करते हुए कहा जो माननीय सदस्य ने कलाकारों को लेकर मुद्दा उठाया है उस पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2rdvlX7
0 comments: