यश & राज इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी निर्देशक एन. आर. घिमीरे की भोजपुरी फिल्म ‘आंख मिचौली’ की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर ,कुशीनगर,पडराैना और नेपाल की खूबसूरत वादियों में की गई है। फिल्म को लेकर फिल्म की पूरी कास्ट उत्साहित है, लेकिन ‘आंख मिचौली’ में एक अहम किरदार में नजर आने वाली खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा खान कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं। त्रिशा खान फिल्म के पैके अप के बाद से ही इसकी चर्चा करते अक्सर नजर आ जाती हैं।
त्रिशा खान ने फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करने के बाद कहा कि हमने एक बेहतरीन कहानी वाली फिल्म का यादगार शूट कंप्लीट कर लिया। इस दौरान हमने खूब मस्ती भी की। इस फिल्म में मेरा किरदार बेहद स्ट्रांग है मनोज द्विवेदी के साथ । इसलिए मुझे पूरा यकीन है दर्शाकों को मेरा किरदार पसंद आयेगा। फिल्म की कहानी को अभी रिवील करना उचित नहीं है, लेकिन फिल्म के टायटल से कुछ तो लोग अंदाजा लगा ही सकते हैं कि फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है। इस फिल्म में मेरे साथ सभी कलाकारों ने बेहतरीन का किया है। मैं निर्देशक एन आर घिमीरे का भी शुक्रगुजार हूं, जिनके साथ एक शानदार कंसेप्ट पर काम करने का मौका मिला।
वहीं, ‘आंख मिचौली’ को लेकर एन आर घिमीरे ने कहा कि यह काफी हेल्दी मनोरंजन वाली फिल्म है। दर्शकों को यह खुद से कनेक्ट करने में कामयाब होगी। हमने फिल्म पर खूब मेहनत की है। अब शूटिंग के बाद हमें फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन फेज को भी तैयार हैं। जल्द ही हम फिल्म का लुक, टीजर और ट्रेलर भी जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘आंख मिचौली’ की कहानी सूरज और एन आर ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म के गीतकार राजेश दुबे और मनोज द्विवेदी व संगीतकार ओम ओझा -राजेश दुबे हैं। डीओपी दिव्या राज सुबेदी और एक्शन प्रदीप खड़का है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और कवि राज ने किया है। एडिटर संजय जायसवाल और कला रंधीर का है। फिल्म में मनोज द्विवेद्वी, त्रिशा खान,आकाश सिंह यादव ,समर्थ चतुर्वेदी, सुमित सिंह, संजय वर्मा, माया यादव,संजय गुप्ता, नेहा दास, रूप श्री,अंजली बनर्जी संजय ,बालेश्वर सिंह ,श्रेया दुलाल,पायल मिश्रा,सुधाकार मिश्रा,रागिनी यादव,माया यादव और ग्लोरी मोहन्ता मुख्य भूमिका में हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2CYxmcm
0 comments: