साल 2007 में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) को भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (Bhojpuri Film Award) का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था. मुंबई. भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता (Vinod Kumar Gupta) ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दौर पर खास खुलासा किया है. उन्होंने बताया, “साल 2005 में भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड की शुरुआत मैंने ही की थी. इससे पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी तरह के अवॉर्ड फंक्शन का चलन नहीं था.”
उन्होंने बताया, “पहले भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार, सायरा बनो, गोविंदा और भोजपुरी की पहली मशहूर अभिनेत्री कुमकुम आदि ने शिरकत की थी.” साल 2007 में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा को भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया.”
विनोद गुप्ता के अनुसार, “भोजपुरी के उस दौर में मेरे पास न तो कोई स्पॉन्सरशिप थी न तो कोई फाइनेंसर था, मैं चाहता था कि इस मंच के माध्यम से एक भोजपुरी इंडस्ट्री आगे बढे़.”उन्होंने बताया, “दो सफल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड के बाद फिल्म के इंडस्ट्री में इन्वेस्टर और टेलीविज़न चैनल ने अपना हाथ बढ़ाया. तब मुझे लगा अब लग रहा है मेरा देखा हुआ सपना जल्द ही पूरा होगा.” उन्होंने बताया, “इन अवॉर्ड शो के बाद ही भोजपुरी एक्टर्स को भी कई इलाकों में सुपरस्टार, जुबलीस्टार, मेगास्टार जैसी बड़ी-बड़ी उपाधियां मिलने लगीं.”
उल्लेखनीय है कि पिछले 36 सालों से उत्तराखंड इंडस्ट्री सक्रिय है लेकिन उनके पास कोई मंच नहीं है. अब विनोद गुप्ता ने उत्तराखंड अवॉर्ड शो की शुरुआत कर दी है. हाल ही में उत्तराखंड फिल्मों को सब्सिडी भी मिलनी शुरू हो गई है. इसमें भी विनोद गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान है. विनोद गुप्ता ने बताया भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो के बाद बहुत जल्द दूसरा उत्तराखंड अवॉर्ड किया जाएगा.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2rCTcAh
0 comments: