भोजपुरी एंग्री यंग मैन पवन सिंह हमेशा हमारे बीच अपनी गायकी और ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आते रहते है। आज फिर हम उन्ही की एक और फिल्म की बात करने जा रहे है जिसकी शूटिंग पिछले चार साल से नहीं की गयी है। पिछले 2 साल से तो इस फिल्म के बारे में कोई बात ही नहीं हो रही है लेकिन अब पवन सिंह के इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। शायद आप सब के दिमाग में ये बात आ रही होगी की पवन सिंह की वो कौन सी फिल्म है जिसकी शूटिंग चाल साल से शुरू नहीं की गयी है तो चलिए अब हम इस फिल्म का नाम आपको बता ही देते है उस फिल्म का नाम है ‘सजना पे दिल आ गइल’
जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने चार साल से रुकी हुयी पवन सिंह की फिल्म ‘सजना पे दिल आ गइल’ की शूटिंग हो गयी है फिर से शुरू। इस फिल्म की शूटिंग में पुरे जोर शोर से मेहनत कर रहे है पवन सिंह। फिल्म में पवन सिंह के साथ दो एक्ट्रेस नजर आने वाली है। फिल्म के नाम से पता चल ही गया होगा की ये फिल्म कैसे होगी। जैसा फिल्म का नाम है उससे कई गुना ज्यादा मस्ती है फिल्म में ड्रामा एक्शन और लव स्टोरी के तड़के देखने को मिलेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार है पवन सिंह ,स्मृति सिन्हा और तनु श्री चटर्जी और फिल्म के डायरेक्टर उमर खान है। फिल्म के प्रोडूसर मनोज कश्यप है और संगीतकार गुणवंत सेन है। फिल्म के डायरेक्टर ने तय किया है की अब इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द समाप्त कर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाये।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2MnAdAW
0 comments: