सिंगापुर में हुए पांचवे ‘इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स’ में यंग एक्टर राघव नैय्यर ने अपने शानदार डांस परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया। भोजपुरी के सबसे बड़े अवार्ड शो में पब्लिक की स्पेशल रिक्वेस्ट पर राघव का ये स्पेशल डांस परफॉरमेंस रखा गया था। सुपरहिट भोजपुरी सांग ‘पलंगिया सोने न दिया ‘ पर राघव नैय्यर और मिस जम्मू रहे चुकी अनारा गुप्ता की जोड़ी ने स्टेज पर आग लगा दी। इनदोनो युवा कलाकारों के पैशन को देखकर वहां मौजूद दिग्गज कलाकारों ने भी जमकर तालियां बजाईं. आपको बतादें की इस बार इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स सिंगापुर की धरती पर आयोजित किये गए थे। जहाँ दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और रितेश पांडेय जैसे दिग्गज भोजपुरिया कलाकारों ने शिरकत की। भोजपुरी फ़िल्म हल्फा मचा के गईल से भजोजपुरी परदे पर एंट्री मारने वाले राघव नैय्यर को इस अवार्ड शो के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इससे पहले राघव और अनारा गुप्ता की जोड़ी ने कोलकाता में हुए भोजपुरी अवार्ड्स में ऐसा समां बंधा था की ऑडियंस आजतक उसे भुला नहीं पाई. फिलहाल सिंगापुर से शनिवार की रात दिल्ली लौटे राघव ने बताया की उनके लिए इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स बड़ा शानदार अनुभव रहा. निरहुआ और पवन सिंह जैसे धुरंधर कलाकारों के सामने परफॉर्म करना आसान बिलकुल नहीं होता। कई बार नया कलाकार नर्वस हो जाता है लेकिन मैंने उस प्रेशर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। जब सामने मेरे डांस के बाद तालियां बजाईं तो वो मेरे लिए सबसे यादगार पल था। आपको बतादें की आजकल राघव नैय्यर एक टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं जबकि उनकी वेबसरीज ‘बैच ओवर ‘ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2P0Xevc
0 comments: