भोेजपुरी सिनेमा के शोे मैन कहे जाने वाले निर्माता अभय सिंहा की कंपनी याशी फिल्म््स द्वारा आयोजित भोजपुरी के पांचवें अंतराष्टÑीय अवार्ड समारोह में सिंगापुर में खुब रंग जमा। यहां पर हिन्दी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा सनी लियोनी के ठुमके और भोजपूुरी मेगास्टार मनोज तिवारी के गाने और सांसद सनी दियोल के ढाई किलो के हाथ वाले डायलाग ने पुरे सिंगापुर को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवार्डसमारोह में हिन्दी और भोजपूरी मनोरंजन जगत का संगम दिखा। स्टेज पर जब हिन्दी और भोजपुरी के कलाकारों ने एक साथ आकर भोजपुरी में डायलॉग बोला कि का हाल बा सिंगापुर तो हाल में मौजूद सिंगापुर में रहने वाले हजारों भोजपुरियों के साथ साथ दुनिया भर के भोजपुरियों को सीना गदगद हो गया। समारोह का संचालन करते हुये टीवीस्टार कृष्णा अभिषेक और विनय आनंद ने समा बांध दिया।
यह आयोजन ६ दिसंबर को सिंगापुर में किया गया। इसके पहले याशी फिल्म्स ने इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह मारिशस, दुबई, लंदन और मलेशिया में आयोजित किया था। ६ दिसंबर को यह इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह सिंगापुर के सनटेक कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें हिन्दी और भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारों और निमार्ता निर्देशकों के साथ साथ राजनीति के दिग्गजों का भी जमावड़ा लगा। । याशी फिल्म्स प्रस्तुत इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह के आयोेजक हैं अभय सिन्हा तथा चैनल पार्टनर है बिग गंगा।
इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सांसद सनी दियोल, अभिनेत्री सनी लियोनी, जरीन खान के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार और सांसद तथा दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, समीर आफताब, मनोज टाईगर, रितेश पांडे, प्रमोद प्रेमी, अमित कुमार, राघव नय्यर के साथ साथ साथ टेलिविजन के जाने माने कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और विनय आनंद के साथ भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री मधु शर्मा, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, निधि झा, शुभी शर्मा, रितू सिंह, शहर आफ्शा, सोनालिका प्रसाद, सपना गिल और अनारा गुप्ता के अलावा भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निमार्ता निर्देशक राजकुमार आर पांडे, असलम शेख, टीनू वर्मा, रजनीश मिश्रा, निमार्ता अनंजय रघुराज. प्रदीप भईया, निशांत उज्जवल, रमेश नय्यर, शंकर रोेहरा, कृष्णा कुमार भी इस समारोह में उपस्थित थे। इनके अलावा अन्य अतिथियों में विनोद गुप्ता, प्यारेलाल यादव कवि, ब्राईट के योगश लखानी तथा राजनीति के कई दिग्गज इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में मौजूद थे। इस अवार्ड समारोह का प्रसारण बिग गंगा चैनल पर ३१ दिसंबर की रात नये साल के जश्न में डूब जाने के लिये किया जारहा है
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2RYsHjw
0 comments: