रागिनी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ठग राजा की शूटिंग पूरी होने के बाद अब मुंबई में फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तीव्र गति से किया जा रहा है। फिल्म की पूरी शूटिंग एक ही शेड्यूल में उत्तर प्रदेश के देवरिया के आस पास के क्षेत्रों में काफी जोर-शोर से की गई है। भव्यता के साथ शूटिंग की गई निर्माणाधीन इस फिल्म में राकेश मिश्रा केंद्रीय भूमिका में हैं। उनकी नायिका रुपाली जाधव हैं। उनकी फ्रेश जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। खलभूमिका में संजीव झा हैं। फिल्म की निर्मात्री सविता एस मिश्रा हैं। वे हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्माण कर रही हैं। उनकी सोच के अनुरूप फिल्म मेकिंग कर रहे हैं निर्देशक सोम भूषण। संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। उन्होंने काफी मधुर व कर्णप्रिय गीत संगीत बनाया है। भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। जहां नायक और खलनायक की खतरनाक टक्कर फिल्म देखने वाले दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। वहीं फिल्म में कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब हंसाएगी व गुदगुदाएगी। यह फिल्म हास परिहास, मोहक नृत्य, मारधाड़, रोमांच से भरपूर है। फिल्म निर्मात्री सविता मिश्रा काफी सूझबूझ के साथ फुल इंटरटेनिंग फिल्म की मेकिंग कर रही हैं। वे इस फिल्म के निर्माण में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रही हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2th8Vpq
0 comments: