भोजपुरी फ़िल्म उधोग में गोपाल राय एक ऐसा नाम है जिनको हर कोई भोजपुरी के भीष्मपितामह जानते है उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर हर तरह के उम्दा रोल अदा किये है।लेकिन उनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पिता के रोल अदा करने में मिला।भोजपुरी के लगभग सभी बड़े सितारे के साथ काम कर चुके गोपाल राय भोजपुरी फ़िल्म के सबसे चुनींदा कैरेक्टरों में से एक है,बनने वाली हर फिल्मो के लिस्ट में उनका नाम पहले होता है।हाल में ही निर्माता राजकुमार आर पाण्डेय द्वारा निर्मित फ़िल्म”लैला मजनू”रिलीज की गई जिसमें वो अभिनेता प्रदीप पाण्डेय के पिता के रोल अदा करते दिख रहे है।उनका एक हिस्सा फ़िल्म में जान ला दिया है।बरहाल गोपाल राय भोजपुरी दर्शको को दिल से आभारी हूँ कि लंबे फिल्मी कैरियर में मेरा साथ दिया है।हालांकि मेरी कई फिल्में फ्लोर पर इन सभी फिल्मे में मेरा कैरेक्टर आम लोगो से काफी भिन्न है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3bPhUj9
0 comments: