हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद में तत्पर रहने वाले अभिनेता समीर खान ने अपनी टीम के मानिंद सदस्यों के सहयोग से एक बार फिर मदद के लिए आगे आये हैं। वे अक्सर अंजान जरूरतमंद पीड़ितों को आर्थिक सहायता मुहैया करते रहते हैं। गंभीर रूप से बीमार चल रहे गायक तूफानी लाल यादव उर्फ बिक्की बोस के बैंक के खाते में विगत 23 जनवरी 2020 को चालीस हजार रूपये की आर्थिक मदद राशि जमा किया है। महाराष्ट्र के पनवेल में रह रहे अभिनेता व फिल्म निर्माता समीर खान ने यह मदद राशि फेसबुक पोस्ट पढ़कर किया है, उन्हें सोशल साईट्स फेसबुक से जब यह जानकारी मिली कि गायक तूफानी लाल यादव काफी गंभीर रूप से बीमार हैं, लोग उनके बैंक के खाते में मदद राशि जमाकर उनकी सहायता कर रहे हैं तो उन्होंने अपने मित्रों से चर्चा किया कि हमें भी मदद करनी चाहिए और उनके साथियों ने जिससे जो भी बन पड़ा किया और सबने मिलकर 40 हजार रूपये जुटाकर बिक्की बोस के खाते में जमा किया। यह बेहद ही सराहनीय कार्य है, जोकि बिना किसी जान पहचान के सिर्फ इंसानियत के नाम पर समीर खान ने मदद किया है। बता दें इसी दौरान एक बारह वर्ष के बच्चे के ऑपरेशन में भी समीर खान ने अपने साथियों के सहयोग से बीस हजार रुपये मदद राशि प्रदान किया है। समीर खान की दरियादिली और इंसानियत को देखते हुए उनके क्षेत्र में उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है। गौरतलब है कि कला के क्षेत्र में रूचि रखने वाले समीर खान ने बतौर निर्माता भोजपुरी फिल्म इश्क वाले का निर्माण किया है। फिल्म निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के नायक अविनाश शाही, समीर खान हैं और नायिका शिखा मिश्रा व प्रियंका महाराज हैं। खलनायक उमेश सिंह हैं। यह फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HhyDxu
0 comments: