आज मुम्बई के सीएम स्टूडियो में भोजपुरी फ़िल्म प्यार निभाना सजना की फ़ास्ट लुक बड़ी धूम धाम के साथ रिलीज किया गया।इस अवसर पर फ़िल्म जगत के कई जाने माने हस्ती के साथ फ़िल्म निर्देशक अनिल नयन,कुंदन कुमार, एवं सिने आजकल संवाद दाता नीलम आनंद ने फ़िल्म के ट्रेलर देखने बाद निर्देशक राजेश राजपूत,व कथा पटकथा, सम्वाद लेखक कुमार समत ,फ़िल्म एडिटर अमित आनंद के साथ ही फ़िल्म के मुख्य कलाकर प्रदीप कुमार को बहुत बहुत बधाइयां दिए।कुछ लोगो ने यहां तक कह दिए कि आजकल भोजपुरी दर्शोको देखने लायक साफ सुथरी फ़िल्म बनी है। इस तरह की बात सुनकर अपने अभिनय को लेकर राइजिंग स्टार प्रदीप कुमार बड़ी उत्साहित नजर आए।अब देखना यह है कि असली में दर्शक फ़िल्म देखने के बाद कितना न0 इस फ़िल्म के टीम को देते है।वो बाद में पता चलेगा।
फ़िल्म के निर्माता- वरुण पांडेय,शशि प्रकाश,एवं रामजी सिंह,निर्देशक – राजेश राजपूत,कथा पटकथा एवं संवाद -कुमार समत(प्रधान संपादक सिने आजकल),फिल्म एडिटर -अमित आनंद तथा जाने माने प्रतिष्टित गीतकार -बीरेंद्र कुमार पांडेय,संतोष शिवपुरी,सागर शहरी के गीतों को संगीत से सजाया है -राजेश गुप्ता ने।और नृत्य निर्देशक -नेहाल सिंह,एवं संस्कार श्रेयस्कर ने बड़ी ही रोमांटिक ढंग से नचाया है।
मुख्य कलाकार-प्रदीप कुमार,अभिलाषा प्रसाद, गोपाल राय,नीरज बादशाह,प्रिया राजपूत,अनिता सिंह,आर के गोश्वामी,एवं आर आर भोजपुरी,शशि प्रकाश ,माड़ धाड़ की जिम्मेदारी नामचीन फाइट मास्टर प्रदीप खड़का जी का है।इसके अलावा कई कलाकार है जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन बाखूबी निभाया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/39mFYs3
0 comments: