मुम्बई के गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ नगर में आज सजधज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के नए दफ्तर का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन युवा शिव सेना के सचिव श्री अमोल कीर्तिकर और उपविभाग प्रमुख श्री अशोक मिश्रा ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने इस नई शुरुआत के लिए कंपनी को बहुत सारी बधाई व शुभकामनाएं दी। और कहा कि यह एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए अच्छा है कि यहां क्रिएशन से जुड़े चीजों का विस्तार हो रहा है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए युवा शिवसेना के सचिव श्री अमोल कीर्तिकर और उपविभाग प्रमुख श्री अशोक मिश्रा ने भी सजधज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के नए दफ्तर की ओपनिंग पर खुशी जाहिर की और इसके ओनर को बधाई दी। दोनों ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हमें उम्मीद है कि सजधज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड अपने लक्ष्यों के प्रति सजग और प्रतिबद्ध रहेगा, ताकि वो सृजन की दुनिया में एक मुकाम हासिल कर सकेगा, जो दूसरे के लिए भी प्रेरणास्रोत होगा।
उन्होंने कहा कि आज भारत की एंटरटेनमेंट कम्पनियां वैश्विक पैमाने पर अच्छा कर रही हैं। तभी आज सजधज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड खुद का विस्तार कर पा रही हैं, जो इस बात की गवाही देती है कि हमारे देश हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर तेजी से चल रहा है। हम इस कंपनी को भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।
मौके पर बिल्डर श्री आर एल वानी, श्री कुणाल वानी, बिल्डर – प्रोड्यूसर श्री सतीश दुबे, एनजी प्रॉपर्टीज चेयरमैन श्री राजेश तिवारी, बिल्डर श्री निशिकांत झा, बीजेपी जिला सचिव श्री मुन्ना सिंह, अभिनेता श्री के के गोस्वामी, मनोज आर पांडे, अमरीश सिंह, सतेंद्र सिंह, धरम पांडे, हीरोइन प्राची सिंह, प्रज्ञा तिवारी, उमाकांत राय, जीतू शुक्ला, संदीप मिश्रा, प्रदीप आर शर्मा और शिवप्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2TNaxSv
0 comments: