भोजपुरी अभिनेता रोहित राज यादव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘स्वर्ग सा सुंदर’ की शूटिंग इन दिनों जोर – शोर से चल रही है। फिल्म की शूटिंग मुंबर्इ के मड आइलैंड में हो रही है, जिसे निर्देशक राम यादव ने निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म ‘स्वर्ग सा सुंदर’ एक पारिवारिक और सामाजिक सिनेमा है, जिसमें रोहित राज यादव लीड रोल में नजर आयेंगे। वे इन दिनों फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। फिर भी उन्होंने समय निकाल कर फिल्म को लेकर कुछ अहम बातें की।
रोहित राज यादव ने कहा कि फिल्म ‘स्वर्ग सा सुंदर’ पूरी तरह से साफ – सुथरी और मनोरंजक कहानी वाली फिल्म है। यह फिल्म भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आयेगी। फिल्म का हर किरदार कहानी का अहम हिस्सा है। यही वजह है कि हम सेट पर अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं। राम यादव के निर्देशन में हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। हमारी कोशिश है कि जब फिल्म रिलीज हो, तो दर्शकों को हमारी अभिनय की जीवंतता पसंद आये।
उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के बदलते मयार में अच्छी फिल्मों का स्कोप काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि अब डबल मिनिंग वाले संवाद को दर्शकों ने भी नकारा है। दर्शकों को वैसी ही फिल्में पसंद आ रही हैं, जिनमें हेल्दी मनोरंजन हो और सिनेमा के मानदंडों पर खरा उतरे। रोहित ने कहा कि हम अपनी इस फिल्म से महिला ऑडियंस को सिनेमाघरों की ओर लाने की कोशिश करेंगे।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PMJ40L
0 comments: